जल्दी ही में बने आई.वी.आर.आई. अंडरपास का ख़ूनी मोड़ कही बन ना जाए वाहनो के लिए ख़तरा।
इज़्ज़तनगर का पूरना डाकखाना पर छोटी गड़ियों के लिए बनाए गए अंडरपास के ख़ूनी मोड़ कही किसी की जान ना ले ले । कुछ दिनो से अंडरपास पर काम चल रहा है । जिससे एक तरफ़ का अंडरपास बंद कर दिया गया है। जिसके कारण सारी आने और जाने वाली छोटी गाड़ियाँ एक ही तरफ़ से निकल रही है जिससे किसी हादसे की सम्भावना है । यातायात पुलिस को वहाँ किसी होमगार्ड को खड़ा करके वन वे वाले अंडरपास पर किसी दूसरी गाड़ी को नही जाने दिया जाए ।