Bareilly News : IVRI-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर
#allrightsmagazine #bareillynews #bareillylatestnews
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
बरेली, 13 जनवरी। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर के संस्थान संयुक्त कर्मचारी परिषद के चुनाव में संस्थान के प्रशासनिक, तकनीकी तथा कुशल सह कर्मचारी वर्ग में हुए चुनाव में जीत दर्ज की।
विजयी सदस्यों ने सर्व सम्मति से श्री मनोज पाठक का सचिव पद के लिए चयन किया गया तथा श्री एस.पी. सिंह, श्री हरप्रीत सिंह तथा श्री आनन्द सिंह नयाल को केंद्रीय संयुक्त कर्मचारी परिषद के सदस्य के लिए चयन किया गया।
चुनाव अधिकारी तथा संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री अश्वनी कुमार परिणामों के बारे में बताया कि संस्थान के प्रशासनिक वर्ग में श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री एस.पी. सिंह, श्री धर्मेंद्र तथा श्री उमंग तिवारी ने जीत हासिल की वहीं तकनीकी वर्ग में मनोज पाठक, हरप्रीत सिंह, विवेक नारायण मिश्रा तथा गोपाल दत पांडे विजयी रहे। कुशल सह कर्मचारी वर्ग में आनन्द सिंह नयाल, जयपाल कश्यप, हनीफ खान तथा श्रीमती रिंकी सिंह ने जीत दर्ज की।
सभी विजयी प्रतिभागियों ने संस्थान निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत के साथ मुलाक़ात की निदेशक ने विजयी सभी उम्मीदवारों को बधाई दी तथा संस्थान एवं कर्मचारियों के हितों पर कार्य करने पर जोर दिया। सभी उम्मीदवारों ने निदेशक महोदय को संस्थान एवं कर्मचारी हित में कार्य करने का भरोशा दिया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन