Bareilly News : बिल्डर एवं कांट्रैक्टर रमेश गंगवार के ठिकानों पर आईटी रेड,
बिग ब्रेकिंग बरेली: बिल्डर एवं कांट्रैक्टर रमेश गंगवार के ठिकानों पर आईटी रेड,बड़े अफसरों और नेताओं से याराना गांठकर साम्राज्य खड़ा करने की आशंका
सत्या साईं बिल्डर के सीएमडी और यूपी के बड़े कांट्रैक्टर में शुमार रमेश गंगवार इनकम टैक्स के रडार पर। बुधवार को हुई छापेमारी। सूत्रों के मुताबिक सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेताओं और आला अफसरों में है रमेश का उठना-बैठना
बरेली के बड़े बिल्डरों में शुमार और देश के कई राज्यों में कांट्रैक्टर रमेश गंगवार के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड बिल्डर रमेश गंगवार के प्रेम नगर स्थित सत्या साईं बिल्डर के दफ्तर और अन्य कई स्थानों पर पड़ने की चर्चाएं हैं। बताया जाता है कि बिल्डर रमेश गंगवार पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमार कार्रवाई हुई है।
बिल्डर रमेश गंगवार कुछ सालों से बरेली की गरीब लड़कियों के कन्यादान कराने के नाम पर सुर्खियों में रहे हैं। इसके अलावा उन्हें बरेली में एक कद्दावर भाजपा नेता का करीबी माना जाता है।
माना जाता है कि रमेश ने बड़े आईएएस अफसरों और भाजपा के बड़े नेताओं से याराना गांठकर हज़ारों करोड़ साम्राज्य खड़ा किया है।हाल ही में 3 मार्च को रमेश ने 251 गरीब कन्याओं का कन्यादान कर करोड़ों रुपए खर्च किए थे।
इससे पहले भी बिल्डर रमेश 6 बार 251 लड़कियों का सामूहिक विवाह करा चुके हैं। बुधवार को अचानक उनके घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने से शहर के उद्योगपतियों में खलबली मच गई।
इनकम टैक्स के सूत्रों का कहना है कि छापेमारी कर दस्तावेजों को इकट्ठा किया जा रहा है। इसके बाद ही कुछ औपचारिक सूचना तलाशी जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन