Bareilly news : गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना हमारा धर्म है – आकांक्षा सेठी
बरेली कर्तव्य फाउंडेशन की स्टार्टर आकांक्षा सेठी और अंकिता अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था कि आज मीटिंग है
जिसमें वह अपनी एनजीओ की अगली रणनीति पर सदस्यों के साथ मिलकर के विचार विमर्श करेंगी उनकी संस्था का उद्देश्य है गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना उसको कपड़े बांटना उनको खाना बांटना गलियों और मोहल्लों में आवारा कुत्ते से घूमते रहते हैं उनके पुनर्वास की योजना बनाना
जो बच्चे भीख मांगते हैं भिक्षा मांगते हैं उनके लिए आवास योजना बनाना और जो लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं उनको इलाज मुहैया कराना यह सब हमारी संस्था के कार्य है और हमारी संस्था के कार्यों को देख कर के लोग बड़ी संख्या में जुटे चले जा रहे हैं आज हमारे सदस्यों की संख्या 55 हो गई है और हम लोगों की सेवा कर रहे हैं लोगों को हमारी सेवाएं पसंद आ रही हैं हम सभी सदस्य जात पात भेदभाव से उठकर के काम कर रहे हैं अभी हमने गरीब लड़की की शादी के लिए उसके माता-पिता नहीं थे दहेज इकट्ठा करवाया उसकी शादी करवाई आगे भी हमारी संस्था सारे कार्य करती रहेगी और हम लोगों की सेवा करते रहेंगे हम समाज में सबको बराबर का हक दिलाना चाहते हैं और हमारी संस्था इस कार्य में कार्यरत हैं और आगे भी कार्य करती रहेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=0ACb1okEwtE/embedyt]