Bareilly News : दिव्यांगों को अब रेल में सफर करना हुआ आसान 42 दिव्यांगजनो को रेलवे रियायत कार्ड जारी किये गए
रोटरी क्लब ऑफ बरेली नॉर्थ एवं पूजा सेवा संस्थान द्वारा IVRI रोड स्थित पूजा सेवा संस्थान स्कूल परिसर में दिव्यांगजनों के लिए रेल में यात्रा करने हेतु मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में रेलवे वाणिज्य विभाग से वरिष्ठ अधिकारी श्री अनुज कुमार, अश्वनी प्रताप सिंह, श्री ओo पीo सिंह, संतोष सिंह, भद्र गुप्ता ने रेलवे रियायत कार्ड जारी करने हेतु अपना योगदान दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली के निर्देश पर डॉक्टर श्रीमती ईला सक्सेना, डॉo संजीव सिंह, डाo आशीष कुमार ने दिव्यांगता प्रमाणित कर संस्तुति दी।
बरेली के स्पेशल स्कूलों में पूजा सेवा संस्थान, जीवन धारा तथा आशा स्कूल से कुल 42 दिव्यांगजनो को रेलवे रियायत प्रमाण पत्र व कार्ड जारी किये गए।
इस कैंप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे डिविजनल मैनेजर (वाणिज्य) श्री रोहित गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष डी पी एस सेठी (पूर्व गवर्नर) थे।
कैंप के आयोजन के लिए पूजा सेवा संस्थान के चेयरमैन एवं दिव्यांग सलाहकार बोर्ड, उत्तर प्रदेश के सदस्य पी पी सिंह ने श्री रोहित गुप्ता, डिविजनल मैनेजर वाणिज्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ बलवीर सिंह का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ बरेली नॉर्थ के अध्यक्ष राजेश सेठ, सचिव मोहित खन्ना, सुनील शर्मा, गुलशन अरोड़ा, सुरेश भाटिया, अशोक गुप्ता पूजा सेवा संस्थान की उपाध्यक्षा श्रीमती मालती सिंह व इनर व्हील क्लब न्यू नॉर्थ बरेली की अध्यक्षा श्रीमती श्यामा अरोड़ा भी मौजूद थी
दिव्यांग बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पूजा सेवा संस्थान के सभी स्टाफ़ राखी सागर, प्रज्ञा सक्सेना, कविता अरोड़ा, सीमा गुप्ता, भारती सिंह, ज्योति सिन्हा, सीमा गुप्ता, नीतू गुप्ता, सपना ने कैंप की व्यवस्था में अपना योगदान दिया
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन