Bareilly News : ठगबंधन से मुसलमान दूर रहे ठगबंधन को वोट देना गैर इस्लामी है।
ठगबंधन से मुसलमान दूर रहे ठगबंधन को वोट देना गैर इस्लामी है।
लोकसभा चुनाव में अपनी राजनीति दर्ज कराने के लिये आँल इंडिया फैज़ाने मदीना कौसिल के अध्यक्ष मोईन नूरी ने एक वीडियोग्राफी कर बयान जारी किया है
लोकसभा 25 से गठबंधन प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश मे गठबंधन के प्रत्याशियों को मुसलमान वोट ना दे क्योंकि यह गैर इस्लामी है यह कहना है आल इंडिया फैजाने मदीना के अध्यक्ष मोईन नूरी का आइए सुनते उन्ही की जबानी….
गौरतलब है कि आल इंडिया फैजाने मदीना के अध्यक्ष मोईन नूरी कोई मुफ्ती नहीं है कोई मौलाना नहीं है फिर भी फतवा जारी करने का बयान देते है पहले भी कई जानी मानी हस्तियों पर बयान दे चुकें है और बयानों की वजह से मोईन पर मुकादमे भी दर्ज हुये है।