Bareilly news : इस्लामिक मदरसा आधुनिकरण शिक्षक संघ ने डीएम को दिया ज्ञापन।
बरेली। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
और 15 सूत्रीय मांगों को लेकर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मदरसा शिक्षकों को 57 वहां से केंद्रास मानदेय अभी तक नहीं मिला है जिससे शिक्षक भुखमरी के कगार पर है अनेक शिक्षक तो स्वर्ग सिधार गए हैं धन के अभाव में तंगहाली में 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है कुछ शिक्षक कुछ फेरी लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में मुरली मनोहर जोशी को शिक्षा मंत्री थे उन्हीं के जमाने में यह मदरसा शिक्षा पद्धति लागू की गई थी लेकिन 57 माह से अभी तक कोई केंद्रास मानदेय इन शिक्षकों को नहीं मिला है जिससे इनकी परिवारिक और आर्थिक हालत कमजोर हो गई। अपना दुर्घटना बीमा भी करवाने की सरकार से मांग की है और प्रतिमाह मानदेय दिलवाने का आग्रह किया है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !