Bareilly news : कुर्बानी देने पहुंचे इस्लामिया ग्राउंड अपने समर्थकों के साथ मौलाना तौकीर रज़ा
बरेली I बरेली । हरिद्वार की धर्म संसद में मुसलमान के कत्लेआम का एलान किए जाने के विरोध में आज इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के आवाहन पर बड़ी संख में मुसलमानों ने इस्लामिक कॉलेज मैदान पर पहुंचकर कुर्बानी देने की पेशकश की
इत्यादि मिलत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर खान है जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की कौन राम भक्त कौन रा भक्त हैं यह हिंदू समाज को तय करना है मैं आज लड़ने नहीं आया हूं देश एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए अपनी जान देने को आज यहां आया हूं हम जानते हैं कि जो लोग लड़ने की बात करते हैं वह लड़ नह सकते हमारे देश के हिंदुस्तानी भाई हो हम तुम से लड़ नहीं सकते चाइना तुम्हारे देश में मीलों तक घुसा बैठा है तुम उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नह कर रहे हो बल्कि अपने देश के ही मुसलमान भाइयों को मारने की बात क रहे हो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पाकिस्तान के मुसलमानों को डराने वा हमको हथियार दो कोई दुश्मन हमारे मुल्क पर आंख उठाने की जरूरत नहीं करेगा मैं अपने हिंदू भाइयों को बताना चाहता हूं कि रोजाना हमारे कुरान की बेहुरमति होती है मुसलमान की बेजती होती है हम सब्र कर रहे बर्दाश्त कर रहे हैं हमारी बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जाता शर्म आना चाहिए अब हमारे सब्र का पैमाना टूट चुका है कहां तक सब्र क हम गोली खाने को तैयार है देखें कौन हमारा कत्ल करता है मैं चाहता हूं ि मुस्लिम आपस में इतिहास पैदा करें दावत का सिलसिला जारी रहे आपस में एकता बनाए रखें उन्होंने कहा जिस शांति से आए हो उसी शांति से वाप जाना है मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि आज तुम अपने दिल की खातिर गर्दन कटाने के लिए यहां आए हो तुम वापस घरों को जा रहे हो I
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !