Bareilly News : इंसानियत और सच्चाई का रास्ता दिखाता है इस्लाम
इंसानियत और सच्चाई का रास्ता दिखाता है इस्लाम , सोम प्रकाश बाबा ने कहीं ये बातें ,भटके हुए लोगों को नमाज पढ़ने का दिया संदेश , मन को साफ रखने का रास्ता है नमाज ,
जिला बरेली के नवाबगंज के गांव हरहरपुर मटकली गांव में सूफी शराफत हुसैन मकसूद के घर पर पहुंचे एक संत बाबा सोम प्रकाश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए इस्लाम से भटके हुए लोगों को एक पैगाम दिया कि वह नमाज पढ़ें और अपने बुजुर्गों की खिदमत करें। और हमेशा सच बोलें इसी दौरान पत्रकारों ने जब बाबा सोमपाल से अच्छी उर्दू बोलने के बारे में पूछा कि उन्होंने इतनी खूबसूरत उर्दू कहां से सीखी है तब बाबा सोमप्रकाश ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मकसूदुल औलिया के गुलाम और उनके मुरीद शराफत हुसैन मकसूद जी के यहां उनका अक्सर आना-जाना होता है और ऐसे ही ना जाने कितने पीर फकीर ओं के साथ बह बैठते हैं उन्हीं फ़कीरों के साथ बैठकर अच्छी उर्दू सीखने का मौका मिला। बाबा सोम प्रकाश ने इस्लाम की जानकारी देते हुए बताया कि इस्लाम एक बहुत ही अच्छा सच्चा मजहब है इस मजहब के मानने वाले लोगों को नमाज पढ़नी चाहिए और अपने मां-बाप की खिदमत करनी चाहिए और झूठ से हमेशा बचे रहना चाहिए। बाबा सोमप्रकाश ने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन के बारे में कहा कि किसान का हक जो है उसे कोई मार नहीं सकता किसान देश का अन्नदाता है देश में रहने बाले हर धर्म के हर समाज के लोगों का पेट भरता है धरने पर बैठे किसानों की विजय होगी ,भारत की सरकार को किसानों के सामने छुकना होगा उनकी बात मान कर सरकार को अपने बिल वापस लेने पड़ेंगे इस दौरान सोम प्रकाश बाबा ने सूफी शराफत हुसैन के बेटे अल्तमस अंसारी के लिए जीत की दुआ की आपको बता दें सूफी शराफत हुसैन के बेटा अल्तमश अंसारी हरहरपुर मटकली से प्रधान पद के प्रत्याशी हैं
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट