Bareilly News : आईपीएल सट्टा कराने वाला गैंग गिरफ्तार
बरेली में एक तरफ आम जनता आईपीएल मैच देख आनंद उठा रही है तो दूसरी तरफ आईपीएल के नाम पर सट्टेवाजी जैसे अपराध पनप रहे है। बारादरी पुलिस ने दबिश देकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने वाले एक गैंग का भांडाफोड़ किया है।
गैंग के चार सदस्यों के पास से कुछ कैश और सट्टे में इस्तेमाल दर्जन से ज्यादा मोबाइल सहित कार बरामद की है। मामले का खुलासा बारादरी थाने में सीओ तृतीय पीतमपाल सिंह ने किया।
बताते चलें कि पुलिस को लगातार आईपीएल पर सट्टा लगाने की सूचना मिल रही थी। देर रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बारादरी के फाइक एनक्लेव में लल्ला गद्दी के मकान में सट्टा लगाया जा रहा है। इंस्पेक्टर कृष्णवीर सिंह ने टीम के साथ दबिश दी। पुलिस ने मौके से चार सट्टेबाजो को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर जिले के थाना सितारगंज क्षेत्र के कस्वा निवासी आरिफ खान पुत्र मुन्ने खां, मोहम्मद युनूस पुत्र हुसैन वख्श, मोहम्मद फैसल पुत्र जान मोहम्मद अंसारी और मोहम्मद सलीम पुत्र तस्लीम अहमद है। पुलिस ने मौके से 16 मोबाइल, 25 हजार 510 रूपये, महिन्द्र की एक्सयूवी गाड़ी व खाई बाड़ी का हिसाब रखने के लिए चार रजिस्टर जिस पर हर एक दाव लिखा हुआ है। दबिश देते समय कृष्णवीर सिंह, अशोक कुमार, रणवीर सिंह, मोहम्मद उमर, श्रीपाल सिंह और धीरज कुमार उपस्थित रहे।