Bareilly news : संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- राम मोहन मेमोरियल व मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने मिलकर कुंवरपुर शिवपुरी बरेली में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया
संस्था की अध्यक्ष शालू सक्सेना सुधा सक्सेना ने मिलकर संस्थाओं की महिलाओं को बुलाकर छोटा सा आयोजन किया जिससे हमारे मुख्य अतिथि होने वाले कैंट विधायक संजीव अग्रवाल जी महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम जेठा जी महामंत्री मंगलेश सक्सेना जी के द्वारा सभी महिलाओं को मॉडल बनाए गए संजीव भाई ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी साथ ही में हमारे छोटे भाई रोहित शाक्य जी ने संचालन किया और अपनी कविताओं के द्वारा महिलाओं को देवी स्वरूपा कहा सभी महिलाओं को महिलाओं को बहुत आनंद आया वैसे तो महिला दिवस महिलाओं के लिए रोज ही होता है 8 मार्च को एक खास दिन हम महिलाओं के लिए होता है महिलाओं में उपस्थित ममता सक्सेना प्रीति सक्सेना प्रतिभा जौहरी प्रीति सक्सेना लवली सोनी सक्सेना ममता जैस्वाल बबली कमलेश कुमारी पूनम भल्ला राशि पाराशरी शन्नो कीर्ति संतोष शिवाली आरती शशि सीमा रत्ना ज्योत्सना मंजुल सक्सेना संगीता, अंत में सुधा सक्सेना और शालू सक्सेना ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया ने खूब डांस किया और अपनी कलाओं को उभारा