इंटरनेशनल डे ऑफ़ क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काई” हेल्दी एयर-हेल्दी प्लैनेट पर आधारित उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम एवं वन विभाग के सौजन्य से जन जागरूकता हेतु गोष्ठि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सी.आई. पार्क में आयोजित किया गया !
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था सचिव/ हरजीत कौर जी के नेतृत्व एवं रवि सक्सेना जी के द्वारा सफ़ल संचालन कलाकारों द्वारा “हेल्दी एयर-हेल्दी प्लैनेट” थीम पर आधारित शपथ ग्रहण व नाटक द्वारा सफ़ल मंचन कर उपस्थित लोगों को वायु गुणवत्ता सुधार, जल संरक्षण, वृक्षारोपण तथा स्वछता के प्रति उपस्थित जनों को जागरूक किया! कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरण अभियंता महोदय जी, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम एवं वन विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे! संस्था के सभी कलाकारों ने समस्त अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया !!