Bareilly News : विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुत किये कार्यक्रम
बरेली, 29 दिसंबर। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बिशप मंडल इंटर कॉलेज में ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ प्रदर्शनी के प्रारम्भ होने के आज 14वें दिन खरीदारों द्वारा आयुर्वेदिक दवाएं, हैण्डी क्राफ्ट, दरी-कालीन, पर्दे, खिलौने मूर्तियॉ, जड़ी बूटी, रेडीमेड गारमेन्ट्स, लकड़ी/लौह फर्नीचर, आर्टीफिायल ज्वैलरी, जरी से निर्मित वस्तुए, रेशमी साड़ी, सूती, ऊनी, शाल, जूते-चप्पल, मिट्टी का कुकर, तवा, वाटरकूलर, कुल्हड़, गिलास, फैन्सी, कप-प्लेट, नव सुगन्ध अगरबत्ती, जूट के बैग सहित तमाम उत्पादों की जमकर खरीदारी की गयी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों की छात्र/छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें मैथोडिस्ट कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ शीर्षक गीत पर नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं प्रा0वि0 लखौरा क्यारा की छात्राओं ने बरेली की धरोहर’’ शीर्षक पर बरेली का इतिहास गीत सह नृत्य प्रस्तुत किया।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, अजय पाल एवं ए0डी0ओ0 विनय कुमार ने प्रतिभागी स्कूलों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़