Bareilly News : ज़िला अस्पताल मे दो साल से बन्द पड़े वेंटिलेटर को १०दिन में चालू करने के निर्देश।
सीडीओ के साथ वसीम बरेलवी और एडीएसआईसी ने कीबैठक।
बरेली। ज़िला अस्पताल में २वर्षों से धूल चाट रहा वेंटिलेटर विधायक की काफी नाराजगी के चलते जल्द शुरू होगा,इसके लिए आज विधायक वसीम बरेलवी ने सीडीओ सतेंद्र कुमार और महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा,जिला अस्पताल के एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता के साथ अहम बैठक महिला अस्पताल में की वसीम बरेलवी ने दो वर्ष पहले अपने विधायक निधि फंड से २५लाख का वेंटिलेटरजिला अस्पताल में लगवाया और एक डॉक्टर सीपी गंगवार को भी तैनात कर दिया डॉक्टर गंगवार का तबादला नवाबगंज होने के कारण उन्होंने त्यागपत्र दे दिया तब से अबतक बच्चा वार्ड मेलगा वेंटिलेटर खुद वेंटिलेटर पर है।आज विधायक वसीम बरेलवी ने मीटिंग में कहा कि बच्चों की जान बचाने के लिए वेंटिलेटर लगवाया जो विभागीय राजनीति का शिकार हो गया अब इसको ,१०दिन में हर हाल में चलाना होगा सरकार की मंशा है कि गरीबों को इसका लाभ मिले सीडीओ सतेंद्र कुमार ने दो दिन में बाल रोग विशेषज्ञों की बैठक बुलाने और ड्यूटी रोस्टर बनाने और ट्रेनिंग दिलवाने के निर्देश दिए।विधायक ने महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा नेओटी का बॉयलर बदलवाने की मांग की जिसकी सीडीओ सतेंद्र कुमार ने एनआरएचएम के एमडी से बात कर बदलवाने का आश्वासन दिए जिला असपताल में रैन बसेरा की छत पर कैंटीन खुलवाने के भी निर्देश विधायकने दिए जिससे तीमारदारों को खाना चाय नाश्ता उपलब्ध होसके।