Bareilly News : राशन की मॉडल शॉप्स को शीघ्र पूर्ण कराने के दिये गये निर्देश

#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #allrightsmagazine #bareillykikhabar #news #MYogiAdityanath #upgoverment #chiefsecyup

खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई सम्पन्न

उचित दर राशन की मॉडल शॉप्स को शीघ्र पूर्ण कराने के दिये गये निर्देश

बरेली, 11 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उचित दर राशन की मॉडल शॉप्स की दुकानों में जो भी कार्य अधूरा रह गया है उसे अतिशीघ्र पूर्ण कराकर मा0 जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन करायें।

राशन कार्ड बनाने की स्थिति धीमी चल रही है जिसमें सुधार करने के निर्देश दिये गये। लम्बे समय से रिक्त चल रही राशन की दुकानों की नियुक्ति अति शीघ्र कराने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में समीक्षा के दौरान के पाया गया कि विकास खण्ड आंवला में ई.के.वाई.सी. कम हो रही है जिसमें सुधार लाने के निर्देश दिये गये। निर्देश दिये गये कि ई-श्रम से संबंधित डेटा को अगले तीन दिन में फीड किया जाये तथा राशन कार्ड से गरीबों का नाम किसी भी हालत में काटा न जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल