Bareilly news : दरोगा ने उठाई मोटरसाइकिल , दरोगा पर लगाया 5 हजार मांगने का आरोप
बरेली। नवादा शेखान के रहने वाले आकाश राठौर पुत्र मुन्ना लाल राठौर ने एसएसपी से शिकायत की है वह अपनी एक पान की दुकान चलाता है
और दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल कि नवादा चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपाचे मोटरसाइकिल संख्या up 25 ce 6462 जबरन उठाकर ले गए हैं और वापस नहीं कर रहे हैं और न ही मोटरसाइकिल उठाने का कोई कारण बता रहे हैं दरोगा मनोज कुमार बोले 5 हजार दो मोटरसाइकिल मिल जाएगी मेने कहा मेरे पास 5 हजार नही है तो बोले मोटरसाइकिल कोर्ट से लेना तुम्हारी मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ है । मोटरसाइकिल बापस नही करी । आकाश राठौर ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि अगर इस मोटरसाइकिल से कहीं कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो इसके जिम्मेदार दरोगा मनोज कुमार होंगे । दरोगा ने मोटरसाइकिल उठा ली है । जिस कारण मेरा रोजाना का कामकाज ठप हो गया है ।