विवाहिता को घर से निकाला ससुराल वालों ने एसएसपी से की शिकायत बरेली प्रार्थिनी ग्राम कंधरपुर थाना कैंट की निवासी है
प्रार्थिनी ने दिनांक 12 10 2017 को अपने पति मोहम्मद शाहिद पुत्र मुन्ने निवासी खिलाफ थाना बिल्सी जिला बदायूं अपने सास-ससुर नंद देवी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था प्रार्थिनी के पति शाहिद बराबर जान से मारने की धमकी दे रहा है और क्या रहे हैं अगर तू दहेज में कार नहीं लाए तो हम तुझे घर से बाहर निकाल देंगे इसी की शिकायत आज उन्होंने एसएसपी से की है