Bareilly News : बाॅलीवुड थीम के साथ इनरव्हील ने मनाया वैलेंटाइन
बरेली|वैलेंटाइन की पूर्व संध्या को इनरव्हील क्लब नार्थ ने गुरूवार को सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में मनाया|क्लब सचिव दीक्षा सक्सेना ने बताया कि इनरव्हील क्लब विश्व की सबसे बडी महिला आर्गेनाइजेशन है|जिसका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा और मित्रता है|
साथ ही सभी उत्सवों को क्लब पूरे उत्साह से मनाता है|इसीलिए आज वैलेंटाइन डे को क्लब सेलिब्रेट कर रहा है|आज सभी क्लब सदस्यों के जीवन साथी भी आएं हैं|आज की वैलेंटाइन सैलिब्रेशन थीम बालीवुड रखी गयी है| अध्यक्ष रूबी अग्रवाल ने बताया कि आज कई तरह के कपल गेम्स और हाऊजी रखी गयी|जिसे सभी ने इंजाॅय किया है| सभी विनर्स को पुरूस्कार भी दिए गए हैं| सभी क्लब सदस्यों को आज गिफ्ट्स भी दिए गए हैं|
कार्यक्रम की शुरूआत इनरव्हील प्रार्थना से हुई| सचिव दीक्षा सक्सेना ने अब क्लब द्वारा किए गए कार्यों को पढा| इस अवसर पर अध्यक्ष रूबी अग्रवाल,सचिव दीक्षा सक्सेना,कोषाध्यक्ष गीताली अग्रवाल,सुमेधा अग्रवाल,अंशु अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,सपना अग्रवाल,रितु अग्रवाल,सुलक्षना गोस्वामी,चित्रा सिसोदिया,प्रीति खंडेलवाल,एकता सक्सेना,पूजा अग्रवाल,मीना अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल आदि मौजूद रहीं|
धन्यवाद
दीक्षा सक्सेना
सचिव
इनरव्हील क्लब नार्थ