Bareilly news : घर मे घुसकर मारपीट घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती
बरेली (अशोक गुप्ता )- पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने युवक के घर मे घुसकर की मारपीट घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती ।
थाना भोजीपुरा के पहलादपुर निवासी 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र सुम्मेरी लाल ने बताया पुरानी रंजिश के चलते डाल सिंह , हेमराज, विक्रांत , बहादुर एवं अन्य लोगों ने घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट कर दी दबंगो ने बच्चों के साथ भी की मारपीट जिसमें पीड़ित का पैर फैक्चर हो गया एवं उसकी 4 बेटियां भी घायल हो गई आनन-फानन में पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है