Bareilly news : 6 साल बाद मिली बेटी की हत्या की माता पिता को सूचना
बरेली – जिला कानपुर के थाना बिल्लौर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आज एसएसपी बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बेटी के हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के ठाकुर द्वारा नकसलिया बाग के रहने वाले अमित पुत्र रमेश से वर्ष 2012 में पूजा पुत्री कमलेश ने प्रेम विवाह किया था । मां ममता का आरोप है कि प्रेम विवाह के बाद से पूजा खुश नहीं थी।बताया कि अमित और उसके घर वाले अब एक बुलेट मोटर साइकिल ,कलर टीवी और एक लाख रुपए नकद की मांग कर रहे थे।आरोप है कि इसी को लेकर उसकी पुत्री की हत्या 6 साल पहले कर दी गई और कोई सूचना नहीं दी।पड़ोस की रहने वाली महिला ने इसकी जानकारी दी।मां ममता ने इसकी शिकायत जानकारी लगाने पर आज एसएसपी से की है और मांग की है कि उसके बेटी के हत्यारे ससुराल वालों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि पूजा की मौत डिलीवरी के समय हुए अधिक रक्तस्राव की वजह से छह साल पहले हो चुकी है।पुलिस ने इस प्रकरण में लगाए आरोपों को झूंठा बताया है। फिलहाल मृतिका पूजा के मायके वाले इस मामले में जांच कर कार्यवही करने की बात की है।