Bareilly News : महिलाओं के साथ लैगिंग उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 दी जानकारी
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #जिला_प्रोबेशन_अधिकारी #dpo #लैगिंग_उत्पीड़न
महिलाओं के साथ लैगिंग उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 दी जानकारी
बरेली । श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार श्रीमती चंचल गंगवार केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन वन स्टॉप सेंटर बरेली में किया गया
कार्यक्रम में श्रीमती हरिंद्र कौर चड्डा अधिवक्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैगिंग उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईl कार्यक्रम में राशी पाराशरी स्थानीय कमेटी की अध्यक्ष, स्थानीय कमेटी के अन्य सदस्य, विभिन्न विभागों में गठित आंतरिक कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य, खुशबू जहां साकार संस्था, कृष्ण स्वरूप सक्सेना भारत सेवक समाज, बिंदू सक्सेना अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, चौकी प्रभारी रेखा कुमारी एवं समस्त स्टाफ वन स्टॉप सेंटर उपस्थित रहे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल