Bareilly News : उर्स ए रज़वी के जायरीन को हज यात्रा की जानकारी हज सेवा सेन्टर दी जा रही हैं।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया
कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज फॉर्म 2020 हज यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2019 घोषित कर रखी हैं,समय रहते हज फॉर्म हज यात्री ऑनलाइन भर दे ताकि 2020 की हज यात्रा में आसानी के साथ शामिल हो सकें,देश के अलग अलग शहरों से आये जायरीन को भी हज यात्रा के सम्बंधित जानकारियां दी जा रही हैं, बरेली हज सेवा समिति ने हज यात्रियों की सहूलियत के लिये सेवा को शुरू किया हैं।