Bareilly News : इंडियाज विनिंग स्टार देगा सपनों को उड़ान और नई पहचान
#इंडियाज_विनिंग_स्टार_देगा_सपनों_को_उड़ान_नई_पहचान
बरेली। बरेली में इंडियाज विनिंग स्टार सपनों की उड़ान “सीजन 5” 7 अथवा 8 को होने वाले ग्रैंड फिनाले एवं इंडियन आइडल एवं सारेगामापा फेम स्टार रेनू नागर की स्टार नाइट 8 सितंबर को स्वर्ण फॉर्म सुरेश शर्मा नगर में होगी जिसको लेकर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि इंडियाज विनिंग स्टार सपनों की उड़ान ने हर सीजन में कलाकारों को एक उचित नाम और पहचान देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि चार सीजनों में उनके तीन प्रतिभागी टीवी पर अपना परचम लहरा चुके हैं,जिसमें समायरा महाजन सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 सोनी टीवी पर, व अब्दुल रजीक खान जीटीवी सारेगामापा पर तथा हाल ही में पूर्ण हुये सुपर स्टार सिंगर सीजन 3 में क्षितिज सक्सेना जो कि हमारे सीजन 3 के प्रतिभागी भी रह चुके हैं उन्होंन हाल ही में सुपर स्टार सिंगर सीजन 3 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि सीजन 5 भी नए कलाकारों को उनका नाम और पहचान देने का काम कर रहा है उन्होंने कहा कि आगामी 8 सितंबर को शाम 7 बजे होने वाले प्रोग्राम में आने और प्रोग्राम को सफल बनाने का अनुरोध किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल