Bareilly News : भारतीय दिव्यांग सेवा समिति ने मंडलायुक्त से निधि दिलवाने की मांग की
बरेली। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष मो शकील के नेतृव में मण्डल आयुक्त को ज्ञापन दिया
और मांग की सांसद और विधायक निधि से उनकी कोई मदद नही मिल रही एम एल सी वसीम बरेलवी द्वारा मदद मिली है लेकिन उनके प्रतिनिधि कमर अब्बास अधिकारियों की गुमराह करते है ।दिव्यांगों ने नई ट्रॉय साइकिल दिलवाने की मांग की है और निधि दिलवाने में आरही अड़चनों की दूर करने की मांग की है
ज्ञापन देने वालो में नईम, सलीम, पप्पू, असलम खान पुत्तू लालअफसर अली विवेक, शफीउद्दीन, आदि दिव्यांग उपस्थित रहे।