Bareilly News : भारतीय दलित व मुस्लिम समिति ने डीएम को दिया ज्ञापन
भारतीय दलित व मुस्लिम समिति ने डीएम को दिया ज्ञापन बरेली उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में गंभीर राजनीतिक निरंकुशता विद्यमान है मानव अधिकारों के प्रति प्रदेश के वर्तमान सरकार का रवैया हटी व अन्नपूर्णा है
मानव अधिकार हनन के प्रति विचारधारा को अंकित करना मौन धारण करने का विशेष किया जा रहा है सत्ता विरोधी विचारों को अपराध की श्रेणी में दर्ज हो रही है मारपीट में मुकदमे में दर्ज करा कर शांत रहने के श्रेष्ठ किया जा रहा है मेरठ में 1 चैनल की जनता से वार्ता के मध्य संस्था विरोध सत्य बोलने की सजा युवकों गंभीर चोटे पहुंचा कर दी गई प्रशासन प्रेस उपस्थित में उस युवक को मारपीट कर मंगलम हालत में पढ़ना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है अत्याचारों की इस कड़ी में एक नया नाम सहारनपुर के दलित श्री चंद्र शेखर आजाद का भी जुड़ गया है दलित नेता को विचारों की एक कार्यक्रम में दिल्ली जाने को रोककर उनके साथ गंभीर अवस्था की गई इसके कारण स्वास्थ्य बिगड़ गई ज्ञापन देने वालों में डीपी सिंह फिरोज का प्रेम पाल सिंह अमजद सलीम अफरोज राजेश सागर उपस्थित रहे