Bareilly news : फेफड़ों की बीमारी से हिंदुस्तान में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा
भारत में सीओपीडी के कारण मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है।
आंकड़ों के अनुसार मधुमेह,एड्स,मलेरिया आदि सब को मिलाकर सीओपीडी से मरने वालों की संख्या पूरे विश्व को मिलाकर सबसे ज्यादा हिंदुस्तान में है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अभी तक इसकी जांच करने पर सही समय पर रिपोर्ट नहीं आ पाती है,तब तक मरीज की मौत हो जाती है।बढ़ती उम्र के साथ साथ फेफड़ों में कमजोरी आना शुरू हो जाती है जिसके कारण सीओपीडी के मरीज को सांस लेने में दिक्कत पैदा होने लगती है। हिंदुस्तान में ही सीओपीडी के मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक मीडिया भी इसका सही तरीके से प्रचार नहीं कर रही है। लोगों को इसकी जानकारी का भी अभाव है। वातावरण का भी इस बीमारी पर असर पड़ता है।आक्सीजन की कमी होने से फेफड़ों के मरीज सही ढंग से सांस नहीं ले पाते हैं और उनकी लंग अटैक से मौत हो जाती है।