Bareilly News : गैस पर बढ़ते दामो को कम किया जाय पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था ने की मांग
पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के पदाधिकारीगण निम्नलिखित समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया गैस सब्सिडी के नाम पर गरीब देशवासियों को केन्द्र सरकार द्वारा मंहगाई का बोझ बढ़ाया जा रहा है हर माह घरेलू गैस सिलेन्डर पर तेजी से की बड़ाई जा रही है
बढी हुई सब्सिडी में फायदा दिखाकर गरीब जनता को बेवकफ बनाया जा रहा है ।गरीब जनता 1000 / – रुपये का घरेलू गैस सिलेन्डर लेने में असमर्थ है .घरेलू गैस को पुरानी 350 / – रूपये में गरीब जनता को उपलध कराया जाये ।तथा सब्सिडी सिस्टम को खत्म किया जाये ।2 यह कि उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार में गरीब कन्याओं को उनकी शादी के के खाते में देती थी लेकिन अब उ0प्र0 सरकार लिए 30 हजार रूपये अनुदान ऐसा न कर गरीब कन्याओं को अनुदान न देकर अपने स्तर से शादी करा रही है ।पर अधिकारियों को गरीब कन्या शादी हेतु ठूले भी नहीं मिल रही है ।शव कन्याओं के ससुराल पक्ष सामूहिक विवाह के लिए राजी नहीं होते है ।पहले की तरह गरीब कन्याओं को अनुदान मिलना चाहिए ।८ वर्ष उ0प्र0 में भारी बरसात की वजह से गरीबों के शका बन गये जानमाल का नुकसान हुआ ।