Bareilly News : वेतन बढ़ाया जाए,प्रमोशन कीआयु सीमा समाप्त हो आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने दिया ज्ञापन
Editor All Rights
0 Comments
-Anganwadi-worker-gave-memorandum, -expiry -of-expiry-of-campaign-expires, Bareilly-News:-Increase-the-wages
आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं साहिका वेलफेयर एसोसिएशन ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की मांग है
वेतन बढ़ाया जाए 7 जून को हुए समझौते के अनुसार मानदेय बढ़ाने की मांग , खाली पदों पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों की नई नियुक्तियां शुरू करें प्रमोशन में आयु सीमा की बाध्यता समाप्त करे जल्द प्रमोशन करने तथा अन्य विभागों के काम ना ठोकने की मांग की ज्ञापन के दौरान ओमवती , मीना , नीता , लज्जा , पिंकी , विनीत , सरोज, रजनी , नीरज , आशा , वेदवंती , हेमन्त , राजेश्वरी , कुसुम , रामवेटी , रूकसाना शेरबानो , शहनाज , नीरज आदि मौजूद रही