बरेली। मुंबई कैटिरिंगन्द इवेंट वेडिंग प्लानर्स का आज शुभारम्भ हुआ कम्पनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर जुबेर वारसी ने बताया कि कंपनी की स्थापना लोगों को रोजगार देने के मकसद से की गई है। इस कंपनी में 17 विभाग खोले है जिसमे शादी के कार्ड से लेकर हाल की बुकिंग,निकाह, मंडप, एवम पंडित की व्यवस्था की गई है, हनी मून, उमरा टूरिंग पैकेज की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर खानकाह के मौलानां असलम वामिकी भी मौजूद रहे।गरीब लड़कियों के लिये भी कम बजट में शादी की व्यवस्था की जारही है।