Bareilly news : अन्तर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन
बरेली (अशोक गुप्ता )- मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत द्वारा गुब्बारे छोड़कर किया गया। पंत ने बताया कि सभी टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए।
टूर्नामेंट के उद्धघाटन के अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक अजय वार्ष्णेय,मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी,क्रीड़ा अधिकारी सनत जैन,राज कुमार,ऋषि पाण्डेय,नरमू के केंद्रीय अध्य्क्ष बसन्त चतुर्वेदी,रूपक तिवारी,रणधीर कुमार,शिखर दयाल,राकेश मीणा,क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा,माजिद हसन,पुष्पेंद्र,शरद फर्नाडिज़, योगेश राठी,इकरार खां,अजय कश्यप,आरिफ हुसैन आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।