Bareilly News : बरेली नेशनल बैम्बू मिशन के अंतर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र के सात दिवसीय प्रशिक्षण हेतु उद्घाटन
बरेली 21 नवंबर 2022 नायशा स्वयं सहायता समूह द्वारा नेशनल बैम्बू मिशन के अंतर्गत- बैम्बू हैण्डीक्राफ्ट ज्वैलरी एवं फर्नीचर निर्माण क्षमता विकास।
सामान्य सुविधा केन्द्र के सात दिवसीय प्रशिक्षण हेतु उद्घाटन का साक्षी वन मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूं।
मेरा मानना है कि- इस मजबूत पहल से निकट भविष्य में एक बार फिर हम-सब अपनी बरेली में बांस-फर्नीचर उधोग में एक नया इतिहास लिखेंगे।
इस अवसर पर डीएफओ बरेली वनविभाग के आला अधिकारी और सीबीगंज भाजपा अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश लोधी वरिष्ठ नेता श्री राजन सक्सेना उपस्थित रहे।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन