Bareilly news : योगी राज में बरेली के ज़िला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर होती है अवैध वसूली।
अस्पताल में भर्ती मरीज़ों ने आरोप लगाया है कि पैसे नही देने के कारण ऑपरेशन के लिए कर रहे हैं टालमटोली।
दरअसल यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं को लागू किया है जिससे कि आम लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिल सके लेकिन बरेली जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ वाले योगी सरकार की की मंशा पर पानी फेरने पर जुटे हुए है बरेली के भुता थाना क्षेत्र के फ़ैज़नगर निवासी राहूल ने बताया कि बेटी राधा नाम की 10 वर्षीय बेटी भर्ती हैं जिसका गिरने से हाथ टूट गया हैं हाथ का ऑपरेशन होना हैं बेटी की माँ का आरोप हैं कि डॉक्टर ऑपरेशन के नाम पर 6000 रुपये की मांग कर रहे हैं रुपये नही देने के कारण ऑपरेशन का समय बढ़ाते जा रहे हैं। वही जिला अस्पताल के महिला वार्ड में पेशेंट को नहीं देखा जा रहा है बस डॉक्टर को पैसे चाहिए पैसे लगातार मांग कर रहा है पैसों की।मीरगंज थाना क्षेत्र की सिंधौली निवासी विमला देवी आज 5 दिन से हॉस्पिटल में पड़ी हैं जिनका पैर का ऑपरेशन होना है अस्पताल के कर्मचारी चार हज़ार रुपये से छह हजार रुपये तक मांग रहे ।रुपये नही देने के कारण कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल दिया करते है । वही अस्पताल में मौजूद अन्य लोगो का कहना है कि सरकार हम लोगो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही मगर स्वास्थ्य विभाग के लोग योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरने पर जुटे हुए हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ग्रामीणों ने अवैध वसूली के मामले शिकायती पत्र दिया है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !