Bareilly news : भाजपा की जीत की खुशी में मुस्लिम समुदाय द्वारा ढोल बजाकर खुशी जाहिर की
बरेली ( अमरजीत सिंह )- उत्तर प्रदेश में भाजपा की हुई जीत की खुशी में कुमार टॉकीज सराय खान में मुस्लिम समुदाय द्वारा ढोल बजाकर खुशी जाहिर की
और योगी सरकार के नारे लगाए यह कार्यक्रम सरताज भाई के नेतृत्व में किया गया।