Bareilly news : मैजिक और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक बनी आग का गोला ,बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल
शीशगढ़ : धनेटा शीशगढ़ रोड पर मैजिक और बाइक की आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर ।टक्कर होने के बाद बाइक सवार युवक छिटककर दूर जा गिरा ,और सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।
टक्कर लगने के बाद बाइक में आग लगने बाइक जलकर राख हो गई । राहगीरों के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 12.30 वजे धनेटा शीशगढ़ रोड पर गाँव बूँची में मजार के निकट शीशगढ़ की तरफ से जा रही मैजिक की सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई ।टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सुखलाल निवासी परशुराम पुर बाइक से छिटककर दूर जा गिरा ।जिसके सिर में गम्भीर चोट लगने से ग्रामीणों को अपना नाम और गाँव का नाम बताने के बाद बेहोश हो गया ।मैजिक में बाइक की टक्कर लगने के बाद बाइक में आग लग गई ।ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी ।सूचना पर इंस्पेक्टर योगेश कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुँचे और अग्निशमन यन्त्र से आग बुझाने के बाद घायल को इलाज को बरेली भेज दिया । इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि मैजिक और बाइक की टक्कर होने के बाद बाइक में आग लग गई ।बाइक सवार छिटककर डोर जा गिरा था और गम्भीर रूप से घायल हो गया ।घायल को इलाज को अस्पताल भेज दिया ।मैजिक वाला मौके से फरार हो गया है ।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !