Bareilly news : दूसरी वाली के चक्कर में पहली बीवी ने अपने पति से कलेक्टर के सामने मारपीट की
बरेली ( अमरजीत सिंह )- आशमा पुत्री अफसर हुसैन निवासी मोहल्ला शाहबाजपुर , कस्बा सहसवान थाना सहसवान , जिला बदायूँ हाल निवासी खुशबू , इन्क्लेव कालोनी , पीलीभीत बाईपास रोड़ थाना बारादरी , जिला बरेली की रहने वाली है
प्रार्थिनी को उसके पति ने व उसके ससुराल वालों ने 10 लाख रूपये की मांग को लेकर निकाल दिया था जिस पर की थाना बारादरी में मु 0 अ 0 सं0-295 / 2022 धारा -498 ए 0 , 313 , 323 , 506 , आई ० पी ० सी ० व 3/4 डी ० पी ० एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ । घटना दिनांक 08 : 04 : 2022 को समय करीब 1245 बजे प्रार्थिनी कचहरी आई हुयी थी तभी कचहरी पर प्रार्थिनी का पति फैसल हुसैन कुरैशी मिल गया व प्रार्थिनी को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया तथा कलेक्ट्रेट गेट के सामने ही प्रार्थिनी को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया । प्रार्थिनी के चीखने चिल्लाने पर आस पास के तमाम लोग इकट्ठे हो गये जिन्होंने प्रार्थिनी को बचाया उक्त प्रार्थिनी का पति फैसल हुसैन कुरैशी प्रार्थिनी को बदनाम करने के उद्देश्य से फेसबुक व इस्टग्राम व व्हासप पर प्रार्थिनी की अश्लील वीडियो वायरल कर दी है तथा समाज के लोगों को टैक करके दिखा रहा है तथा वीडियों पर प्रार्थिनी के निम्न नम्बर मोठनं0-9045792623 व 9368867317 डाल दिये है । तथा प्रार्थिनी को लोगों की कॉल आ है प्रार्थिनी काफी परेशान है तथा उक्त फैसल हुसैन कुरैशी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराना चाहती है । अत : श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थिनी के इस प्रार्थना पत्र पर अत्यन्त गौरफरमाकर उक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कठोर काननी कार्यवाही करने की कृपा करें । आपकी महान कृपा होगी । प्रार्थिनी दिनांक 08.04.2022 आशमा पुत्री अकसर हुसैन निवासी मोहल्ला शाहबाजपुर करवा सहसवान थाना सहसवान , जिला बदायूँ हाल निवासी खुशबू इन्क्लेव कालोनी , पीलीभीत बाईपास रोड थाना बारादरी जिला बरेली ।