Bareilly News : सात दिन में करें समाधान दिवस की शिकायतों का समाधान : जिलाधिकारी

बरेली 5 जनवरी। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील आंवला में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाधान दिवस में 112 शिकायतें आई जिसमें से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज के इस समाधान दिवस में आई समस्त शिकायतों का निस्तारण 7 दिन के भीतर हो जाए। जिलाधिकारी नें समाधान दिवस में कृषि विभाग, जिला पूर्ति विभाग, पुलिस विभाग की अधिक शिकायतें आई है जिसमें सुधार की आवश्यकता है। शिकायत कर्ता रामऔतार पुत्र रामचरन ने बताया कि कुछ लोगों के अवैध रूप से उनके घर के पास अवैध शराब की भट्टी खोल रखी है, जिसे वह नहीं हटाते है जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी आंवला को निर्देश दिए कि ने तत्काल वहां पर जाकर अवैध रूप से बनी शराब की भट्टी को हटाया जाए। शिकायत कर्ता लक्ष्मी पत्नी तेजपाल ने बताया कि उनका प्रधानमंत्री आवास योजना ने अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन हो चुका है परन्तु अभी तक उन्हें आवास नहीं मिला पाया है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार आंवला को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । शिकायत कर्ता जितेन्द्र कुमार पुत्र अरविन्द कुमार ने बताया कि कुछ दबंग लोगों ने उनके घर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी आंवला को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये शिकायत का निस्तारण करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार आंवला, जिला गन्ना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !