Bareilly news : फर से बहाल किये जाने के विरोध में
उत्तर प्रदेश मण्डी परिषद ने पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मण्डी के बाहर लगने वाले मण्डी शुल्क को हटा दिया था
जिसको पुन बहाल किये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है जो सरासर अन्यायपूर्ण है व्यापारी पर इस्पेक्टर राज के जरिये दबाव बनाने वाला है। इसलिए जिलाधिकारी जी के माध्यम से आप से अपील कर रहे है कि इस आदेश को वापिस लेने हेतु मण्डी परिषद को निर्देशित करें।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !