Bareilly news : नवाबगंज में जान ज़ोख़िम में डालकर ढाई सौ घंटे चलाएंगे साइकिल
दो वक्त की रोटी कमाने के लिए रोज जान डालते ज़ोख़िम में 25 सालों से लगातार दुनिया को खुश करने के लिए उठाते हैं ज़ोख़िम
नवाबगंज में 6 दिन लगातार चलेगा खतरनाक खेल बरेली के नवाबगंज के मोहल्ला कुरैश नगर में खानकाह के पास में बिजनौर के रहने वाले शमशीद भारती अपनी जान जोखिम में डालकर ढाई सौ घंटे चलाएंगे साइकिल । आज तीसरे दिन साइकिल चलाते हुए कई ऐसे कर्तव्य दिखाएं जिससे उनकी जान पर ही बन आई । लेकिन हौसला अगर है तो मंजिल मिल ही जाती है इसी शेर को साबित करते हुए शमशीद ने अपने सिर से कई बिजली कि राडों को फोड़ा जिससे पूरा सिर लहूलुहान हो गया लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी और जनता का मनोरंजन कराने के लिए और भी खतरनाक कर्तव्य दिखाते रहे । एक कर्तव्य ऐसा भी दिखाया जिसे सुनकर कान खड़े हो जाएंगे । तो सोचो देखने वालों का क्या हाल रहा होगा अपने सिर के ऊपर से दो सवारी बैठी मोटरसाइकिल निकलवाई यह कर्तव्य उनका जान जोखिम में डालने वाला था। लेकिन हिम्मत नहीं हारी इसी तरीके के कर्तव्य आगे 6 दिन तक और दिखाते रहेंगे शमशीद पिछले 25 सालों से यह साइकिल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। शमशीद के साथ उनके अन्य 3 साथी भी इसी साइकिल चलाने में माहिर है और वह भी कर्तव्य दिखाते हैं।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !