Bareilly news : दहेज के खातिर विवाहिता को ससुराल वालों ने निकाला घर से बाहर
दहेज के खातिर विवाहिता को ससुराल वालों ने निकाला घर से बाहर विवाहिता ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली । थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम धौरा टांडा निवासी हेतराम ने बताया मैंने अपनी लड़की कोमल शर्मा का विवाह नवाबगंज निवासी गौरव पुत्र अवधेश शर्मा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया था विवाह में मैंने अपनी लड़की को अच्छा दान दहेज दिया था इससे उसके पति ससुराल वाले कुछ नहीं थे आए दिन मेरी लड़की से मारपीट करते रहते थे और उसका पति कहता था कि मुझे अच्छी कार चाहिए और मेरी लड़की को मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से वह मेरे साथ रह रही है ।