Bareilly News : ससुराल वालों ने गर्भवती महिलाओं को ₹300000 लेकर घर से निकाला
बरेली ( अमरजीत सिंह )- शससुर रामवीर यावयास कमलेश नगद लामी तथा देवर अजय सभी ने कराय होकर पार्थिनी से कहा कि तु अपने पिता से बरेली में प्लाट दिलायेगी
या नहीं तो पार्थिनी के मना करने पर बोले कि या 3 लाख रुपये लेकर आ प्रार्थिनी के मना करने पर उपरोका पाँचो लोगों ने पार्थिनी को गर्भवती हालत में मारपीट कर घर से निकाल दिया । अगले दिन दिनांक 21.042021 को प्रार्थिनी के माता पिता तहेरे भाई रजनेश मेरी ससुराल गये और उनसे घर से निकालने का कारण पूछा तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक तुम 3 लाख रूपये नहीं दोगे तब तक हम तुम्हारी लड़की को नहीं रखेंगे अपनी लड़की अपने घर रखो । तब से प्रार्थिनी अपने मायके रह रही है और मायके में ही दिनांक 20.09 2021 को प्रार्थिनी को अपने पति के संसर्ग से एक पुत्र पार्थ का जन्म हुआ । जन्म के समय भी प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पिता ने टेलीफोन से सूचना दी लेकिन ये लोग नहीं आये और अभी भी अपनी उपरोक्त दहेज की मांग पर अड़े हुए हैं । प्रार्थिनी उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाने महिला थाना , बरेली गयी । थाना पुलिस ने जांच करेंगे कहकर टरका दिया और कोई भी कार्यवाही नहीं की । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का आदेश महिला थाना बरेली को देने का कष्ट करें ।