Bareilly news : बदायूँ रोड पर नेकपुर चीनी मिल गेट के सामने नाले की धार मोड़कर बनाये गये
बदायूँ रोड पर नेकपुर चीनी मिल गेट के सामने नाले की धार मोड़कर बनाये गये ” ढलावघर ‘ कम गैराज ” के निर्माण की जाँच हेतु एवं मुख्य सड़क पर अवैध रूप से नेकपुर चीनी मिल के स्वामित्व की जमीन पर बनाये गये
इस ढलावघर को तत्काल हटवाये जाने की माँग । मान्यवर नम्र निवेदन यह है कि हम बरेली के शिवसैनिक आपका ध्यान बदायूँ रोड मुख्य सड़क पर अवैध रूप से बनाये गये ढलावघर कम गैराज की ओर दिलाना चाहते हैं , इससे जहाँ जनता को आवागमन में भारी कूड़े के ढेर के सामने से गुजरना पड़ रहा है , वहीं इसके निर्माण के लिए नाले की धार को मोड़कर अवैध रूप से जगह घेरकर जो निर्माण कार्य किया गया है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !