बरेली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- फ़िल्म “क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है” के निर्देशक सौरभ त्यागी रविवार को बरेली में अपनी मित्र महानगर कॉलोनी में रहने वाली डॉ कविता अरोरा के घर पर आये हुए थे !
उन्होंने अपनी फ़िल्म और भविष्य में बरेली में फ़िल्म की शूटिंग के बारें में बताया !