बरेली में पीड़ित ने बताया कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है पिछे का मामला
वहा के एक गरीब के घर पर जो कि अपनी मेहनत मज़दूरी कर के अपनी चारों कुबारी लड़कीयो का पेट भरते हैं कुछ दिनो से उन्हें उन्हीं का बेटे जो की बेदाखल कर दिया फिर भी उन लोगों ने कुछ लोगों को लाकर उन के घर में खुस कर उन्हें मारा पीट और उन के घर से कुछ सामान भी लेगये पीड़ित ने बताया अपनी जुबानी
बरेली से मुशाहिद रज़ा ख़ान,मुश्ताक़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट !