Bareilly News : आई एम सी ने प्याज़ की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन
बरेली।आज आई एम सीकार्यालय पर डा० नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संचालन मो० यूसुफ खां ने किया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए हाजी एम० इकबाल एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्याज का मूल्य 150 / – रूपये प्रतिकिलो तक पहुँच गया है जमाखोर काला बाजारी कर रहे है । महीनों से समाचार पत्रों सरकार घोषणा रही हैं कि प्याज का आयात किया जा रहा है । व्यक्ति 6 से 10 घण्टे में विदेश पहुंच जाता है प्याज महीनों में भारत के बाजार में नहीं पहुंची है । शीघ्र अति शीघ्र प्याज अधिक मात्रा में बाजारों में पहुंचाने की व्यवस्था की जाये , सब्जियों पर तथा अन्य खाद्य पदार्थों पर अत्याधिक मंहगाई बढ़ गई है कम की जाये गरीबों व मजदूरों के घर दो समय रोटी मिल पाना कठिन है । सभा को अलहाज जुनैद रजा खां प्रभारी उत्तर प्रदेश आई0एम0सी0 ने कहा कि हैदराबाद व उन्नाव व अन्य देश भर में हो रही रेप घटनाएं शर्मनाक है पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाये दोषियों के विरूद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर शीघ्र दण्डित किया जाये । भविष्य में पुनरावृत्ति रोकी जाये । सभा को शमशाद प्रधान , यूसुफ खां , मुनब्बर अली , डॉ० नरेन्द्र सिंह , अशरफ अली आदि ने सम्बोधित किया अन्त में 4 सूत्रीय ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री को सम्बोधित शाहनवाज खां वारसी प्रदेश सचिव ने सौंपा ।