Bareilly News : आईएमसी ने किया युवा शहर अध्यक्ष टीम का गठन

बरेली आईएमसी के महानगर युवा अध्यक्ष परवेज यार खान ने युवा शहर अध्यक्ष टीम का ऐलान किया ।

जुनैद यार खाँ मो० सैफ सय्यद आरिफ अली फैसल खान सचिव मो० ताजीम राहिम पठान सय्यद बाबर अली इमरान खान 10 कार्यकारिणी सदस्य – शोची मियाँ , कामरान खान , फैजान , फैसल खान , मो० फराज , रोमान कादरी , राशिद खान , शानू खों , अजमेरा खान , अनस खा को टीम में शामिल किया

आई0एम0सी0 प्रभारी मो0 जुनैद रजा खा ने पत्रकार वार्ता में कहा काँग्रेस , सपा , बसपा मुसलमानों और दलितों को भाजपा का डर दिखा कर वोट हासिल करते रहे है , जबकि सच्चाई यह है कि । भाजपा मुसलमानों और दलितों की खुली दुश्मन हैं . तो काँग्रेस मुसलमानों की छुपी दुश्मन है । मुसलमान के साथ दलिता वर्ग अब इस बात को अच्छी तरह समझ चुका है , आई०एम०सी० समाज के हर एक दबे – कुचले वर्ग के साथ है , आई०एम०सी० एक मजबूत विकल्प के साथ खड़ी है इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में ग्राम , तहसील शहर विस्तर पर विस्तार किया जा रहा है , आने वाले दिनों आई०एम०सी० मजबूत विकल्प के रूप में खड़ी होगी । प्रेस वार्ता में मो0 नदीम खाँ , मो० सलीम खाँ , अफजाल बेग , चौधरी राशिद खाँ , शाहनवाज़ खान वारसी , वसीम तहसीनी , शमशाद अहमद बाबू जी , वकील खाँ , अनवर रज़ा खाँ , रूसखार खाँ आदि प्रेसवार्ता में मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: