Bareilly News : आईएमसी ने पहलू खान के मामले की दुबारा निष्पक्ष जांच की मांग की
बरेली। इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के पदाधिकारियों ने नेता चौधरी राशिद खान के नेतृव में जिला अधिकारी की ज्ञापन दिया
और मांग की राजस्थान के पहलू खान मामले की दुबारा और निष्पक्ष जांच कराई जाए ,पहलू खान की जिस तरह मॉब लिंचिंग कर हत्या की गई सोशल मीडिया से लेकर चैनल तक ये समाचार छाया रहा लेकिन उसके बाद भी मुल्जिमों को बरी कर दिया गया इस मामले के निष्पक्ष जांच किसी दूसरी एजेंसी से कराई जाए जिससे पहलू खान के परिजनों को न्याय मिल सके,विशेष समुदाय के बीच डर का माहौल व्याप्त है।ज्ञापन देने वालों में हाजी जुनेद रज़ा, अफ़ज़ाल बेग, मुनीर इदरीसी,शमशाद प्रधान, नोमान मालिक,हाफिज शराफत, मो नईम खान आदि उपस्थित रहे