Bareilly News : जानकी प्रसाद पुत्र नारायण दास की जमीन पर अवैध कब्जा
जानकी प्रसाद पुत्र नारायण दास की जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से फतेहगंज पश्चिमी के नगर पंचायत टैक्स कलेक्टर
जगदीश प्रसाद निवासी मीरापुर फतेहगंज पश्चिमी एवं हल्का लेखपाल से मिलकर रिश्वत देकर पहले तो गरीब किसान जानकी प्रसाद की पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से लेखपाल ने गलत पैमाइश कर दी जिस कारण जगदीश प्रसाद और लेखपाल ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से जानकी प्रसाद पुत्र नारायण दास ग्राम खिलचीपुर को फतेहगंज पश्चिमी थाने में बंद करा दिया उसी रात में लेखपाल और जगदीश प्रसाद ने मिलकर जेसीबी मशीन से गरीब किसान की पच्चीस बीघा जमीन पर लगे हरे भरे फलों के बाग में लगे सौ पेड़ आम के पांच सौ पेड़ बकैन के पचास पेड़ नीम के और पचास के लिपटिस इसके पच्चीस पेड़ अनार के सौ पेड़ केले के सब के सब जेसीबी मशीन से उखाड़ के एवं मजदूरों से हरे भरे पेड़ एवं फलों का बाग कटवा दिया जबकि कोई भी हरा पेड़ पेड़ काटने के लिए वन विभाग एवं उच्च अधिकारियों से परमिशन ली जाती है उसके बावजूद इन लोगों ने दबंगई के बल पर गरीब किसान की जमीन पर लगे सभी पेड़ों को दबंगई के बल पर सब कुछ तहस-नहस कर दिया जानकी प्रसाद ने उसी जमीन की देखरेख एवं खाद पानी के लिए दो साल पहले स्टेट बैंक से दो लाख का कर्ज एवं सहकारी बैंक से एक लाख पचास का लोन भी ले लिया था और दुकानदारों से भी काफी कर्ज ले रखा है गरीब किसान जानकी प्रसाद इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है उन्होंने पश्चिमी थाना प्रभारी को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने की गुहार लगाई थी परंतु फतेहगंज पश्चिमी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आज बरेली जाकर एसएसपी ,आईजी, डीएम ,कमिश्नर ,को प्रार्थना पत्र देकर दबंग जगदीश प्रसाद और हल्का लेखपाल के खिलाफ कानून कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र तहरीर दी जिससे गरीब किसान को इंसाफ मिल सके और दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके और गरीब किसान को इंसाफ मिल सके