Bareilly news : अवैध खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर ले ली दो बच्चों की जान
बरेली अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रविवार को अवैध खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्राली से दो बच्चों को कुचल दिया जिसमें एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दूसरे की इलाज के दौरन मौत हो गई
टैक्टर ट्राली को पकड़ लिया है और आरोपी फरार हो गए थाना शीशगढ़ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना शीशगढ़ के गांव रतनपुर निवासी इन्दर खा ने बताया रविवार को सुबह 10:00 बजे के आसपास बच्चे फलक 7 बर्षीय पुत्री इन्दर खा और साहिल 6 बर्षीय पुत्र यूसुफ जानवरो को लेकर जंगल में गए हुए थे । भांगड़ा नदी में जानवरों को पानी पिला रहे थे उसी दौरान कैसर अली पुत्र रहमान शाह और आबिद पुत्र असगर अली ने ट्रैक्टर ट्राली से फलक और साहिल दोनों को जानबूझ कर कुचल दिया । जिसमें साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई फलक गंभीर रूप से घायल हो गई फलक को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया फलक की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई फलक के पिता इंदर खा ने बताया यह कैसर अली , आबिद सभी लोग दबंग व्यक्ति हैं यह अवैध खनन का काम करते हैं पुलिस लोगो से मिली हुई है गांव में दबंगई दिखाते हैं इससे पहले भी घर में अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़ी गई है गांव में लोगों पर दबाव बनाकर रहना चाहते हैं थाना शीशगढ़ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपी फरार हैं।