Bareilly news : मंडी स्थल के बाहर लग रही अवैध मंडी
मंडी स्थल के बाहर लग रही अवैध मंडी किया आढ़तियों विरोध ने लगाया मंडी समिति के कर्मचारियों पर सांठगांठ का आरोप कई बार मंडी समिति के सचिव को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
बरेली I मण्डी सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति बरेली विषय – महोदय , नरियावल उपमण्डी स्थल के बाहर चल रही सब्ज़ी फल की मण्डी को नरियावल उपमण्डी स्थल में भेजने के सम्बन्ध में ।
आपको अवगत कराना है कि समस्त सब्जी व फल व्यापारियों ने दिनांक 26.05.2022 को मण्डी सचिव को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था कि नरियावल उपमण्डी स्थल में वर्ष 2017 से आवंटित दुकाने है ।
मण्डी स्थल के बाहर चल रही मण्डी की वजह से मण्डी स्थल की आढ़ते काफी वर्षों से बन्द रहने की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । निरन्तर प्रयास करने के बाद भी बन्द नरियावल उपमण्डी स्थल को चालू नहीं किया जा सका मण्डी सचिव जी मण्डी प्रशासन को मण्डी स्थल के बाहर चल रहे सब्जी व फल की मण्डी को बन्द कराकर मण्डी स्थल में स्थानान्तरित कराया जाना था । माननीय महोदय जी के द्वारा बताया गया था कि जुलाई के पहले सप्ताह में मण्डी स्थल के बाहर चल रहे सब्जी व फल की मण्डी को मण्डी स्थल में स्थानान्तरित करवा दिया जायेगा लेकिन जुलाई माह पूरा होने के बाद भी मण्डी सचिव के द्वारा मण्डी स्थल के बाहर हो रहे व्यापार को बन्द नहीं किया गया है और न ही मण्डी स्थल में स्थानान्तरित कराया गया है , मण्डी स्थल के चल रहे व्यापार को बन्द करवाया जाए । माननीय महोदय जी से निवेदन है कि मण्डी सचिव जी बन्द नरियावल मण्डी में व्यापार को शुरू करवाने का कष्ट करें । आपकी कृपा होगी । प्रार्थी सदर एवं समस्त आढतीगण