Bareilly news : खरबूजे के पैसे मांगे तो की पिटाई एसएसपी से की शिकायत
बरेली। एक ठेले पर खरबूजे बेचने वाले को पैसे मांगना काफी महंगा पड़ गया जो व्यक्ति द्वारा 5 किलो खरबूजा लिए जाने पर जब दुकानदार ने पैसे मांगे उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी
और लहू लहान कर दिया शंकरलाल शिव नगर कॉलोनी बीसलपुर रोड फरीदपुर का रहने वाला है
और ठेले पर खरबूजा भेजता है 3 मई को लोकेश नाम का व्यक्ति उसके ठेले पर आया और उसके 5 किलो खरबूजा सही से जब उसने पैसे मांगे तो लोकेश ने उसको पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में उस पर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद को छुट्टी दे दी जब थाने गया थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी शंकरलाल ने एसएसवीके पेश होकर शिकायत की है कि उसने खरबूजे के पैसे मांगे तो लोकेश उसकी पिटाई कर दी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है